अब रेल कर्मियों को मिलेगा आरो जैसा शुद्ध पानी
गोरखपुर (पी एम ए ) रेलवे के करीब 10 से 15000 रेल कर्मियों को अवतारों जैसे शुद्ध पानी मिलेगा इसके लिए सभी बोरिंग के पास ऑटो बैक्टीरियोलॉजिकल ट्रीटमेंट प्लांट लेगा इससे सोता क्लोरिनेशन तो होगा ही पानी में टीडीएस और पीएच वैल्यू स्टैंडर्ड मानक के अनुसार हो जाएगा इसकी शुरुआत गोरखपुर मुख्यालय से की गई है 10 प्लांट लगाए जा रहे हैं इससे सभी दफ्तर और कालोनियों में पानी की आपूर्ति की जाएगी।
रेल प्रशासन ने कानपुर की फॉर्म मरकरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध किया है फॉर 9908000 रुपए की लागत से 10 प्लांट लगाएगी पहले चरण में अभी जैतीपुर बोलिया बिछिया और डेरी कॉलोनी ऑफिसर्स कॉलोनी और मुख्यालय के सभी दफ्तरों में पानी की आपूर्ति होगी दूसरे चरण में रेलवे स्टेशन पर भी ऑटो बैक्टीरियोलॉजिकल ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे।
अब रेल कर्मियों को मिलेगा आरो जैसा शुद्ध पानी