स्क्रूटनी के लिए पहली बार होगा ऑनलाइन आवेदन

स्क्रूटनी के लिए पहली बार होगा ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज  (राम आसरे  ) 20 20 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हो रहा है 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए यूपी बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है इस साल से परीक्षार्थी स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इससे पहले ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था नए नियम के अनुसार रिजल्ट घोषित होने के 25 दिन के अंदर इसको अपनी के लिए आवेदन करना होगा परीक्षार्थियों के लिहाज से यह महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हर साल औसतन एक लाख आवेदन स्कूटनी के आते हैं।
सी बी एस ई आर सी आई ए एस सी बोर्ड ने तो पहले ही ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू कर दी थी यूपी बोर्ड इस साल से यह सुविधा शुरू करने जा रही है पिछले साल तक रिजल्ट जारी होने के 30 दिन तक आवेदन के लिए जाते थे 10वीं 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्कूटनी के लिए आवेदन संबंधी मामलों का निस्तारण करते हुए इसका परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा जबकि इससे पहले इंटर स्कूटनी का रिजल्ट 31 जुलाई तक और हाई स्कूल स्कूटनी का परिणाम 15 अगस्त तक घोषित किया जाता था स्कूटनी के लिए परीक्षार्थियों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।